दिल्ली सरकार का दिवाली उत्सवः कनॉट प्लेस में 26 से बदलेगा यातायात
दीपावली पर दिल्ली सरकार की ओर से शनिवार से आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रम के चलते लोग कनॉट प्लेस के इनर सर्किल का पूरा चक्कर नहीं लगा सकेंगे। ए व बी ब्लाक के बीच स्थित पंचकुईया मार्ग (रेडियल रोड नंबर-3) पूरी तरह बंद रहेगा।
चारों दिन आम लोगों के रेडियल रोड पूरी तरह बंद रहेगा। इस मार्ग का इस्तेमाल केवल वीआईपी लोग ही करेंगे। ए व बी ब्लाक की पार्किंग में वाहन पार्क नहीं होंगेे। यहां पर फूड कोर्ट लगेंगी। कार्यक्रम के दौरान चारों दिन खाने के स्टॉल लगेंगे लेकिन इसके लिए इस ब्लाक की पार्किंग तक आना होगा। कार्यक्रम के दौरान रोज दस हजार लोगों के आने की संभावना है।
नई दिल्ली जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान चारों दिन रेडियल रोड नंबर -तीन को छोड़कर बाकी सभी मार्ग खुले रहेंगे। लोग इनर सर्किल तक जा सकते हैं। आउटर व मिडिल सर्किल वाहनों की आवाजाही के लिए खुली रहेंगी। इनर सर्किल तक भी जा सकते हैं। ए व बी ब्लाक में पार्किंग में खाने के स्टाल लगने के कारण यहां वाहन पार्क नहीं होंगे।
कनॉट प्लेस में बाकी पार्किंग खुली रहेंगी। कनॉट प्लेस में दो हजार से ज्यादा वाहन पार्क किए जा सकते हैं। ऐसे में लोगों को अपने वाहनों को बाहर ही पार्क करना होगा।
कार्यक्रम की सुरक्षा चाक चौबंद रहेगी। नई दिल्ली जिले की पुलिस के अलावा रिजर्व पुलिस फोर्स की तैनाती होगी। इसके अलावा एक कंपनी भी तैनात रहेगी। महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए महिलाओं की एक प्लॉटून तैनात की जाएगी। एक प्लाटून में करीब 21 महिलाएं होती हैं। इसके अलावा अर्द्धसैनिक बल भी तैनात किए जाएंगे। कार्यक्रम की सुरक्षा को देखते हुए जगह-जगह कमांडो तैनात किए जाएंगे।
कनॉट प्लेस की ऊंची बिल्डिंग पर कमांडो तैनात किए जाएंगे जो संदिग्ध लोगों पर नजर रखेंगे। लोगों को चैकिंग के बाद ही कनॉट प्लेस के अंदर जाने दिया जाएगा। हालांकि आतंकी हमले के इनपुट्स के बीच कार्यक्रम की सुरक्षा दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी।
दो नई पार्किंग बनाई जा रही हैं
ए व बी ब्लाक की पार्किंग बंद होने के कारण दो नई पार्किंग बनाई गई हैं। शिवाजी स्टेडियम व डीएलएफ (कनॉट प्लेस थाने के पास) दो नई पार्किंग बनाई गई हैं। लोग इन पार्किंग में वाहनों को पार्क कर कनॉट प्लेस जा सकते हैं। इन पार्किंग से कनॉट प्लेस जाने के लिए छोटी वाली शटल सेवा (गोल्फ कोर्ट ) लगाई जाएंगी। शटल सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
सीपी की तरफ न आने की सलाह
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने लोगों को सलाह दी है कि जो लोग दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में शामिल नहीं होना चाहते हैं, वे कनॉट प्लेस व उससे जुड़े मार्गों पर आने से बचें। कार्यक्रम में हर रोज हजारों लोगों के आने की संभावना है।