Congress-NCP और शिवसेना की चिट्ठी से नया मोड़? दस्तखत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के, उद्धव ठाकरे का जिक्र तक नहीं
खास बातें
- चिट्ठी से दो उठे अहम सवाल
- किसके नेतृत्व में बनेगी सरकार?
- कौन बनेगा मुख्यमंत्री?
नई दिल्ली:
महाराष्ट्र में ऐसा लग रहा है कि अभी बहुत से मोड़ आने बाकी हैं. आज Congress-NCP और शिवसेना की ओर से राज्यपाल को जो सरकार गठन के लिए जो पत्र सौंपा उसमें यह नहीं बताया गया कि किसके नेतृत्व में सरकार बनेगी? मुख्यमंत्री कौन बनेगा? यह भी दिलचस्प है कि मराठी भाषा में लिखे इस पत्र पर कांग्रेस के विधायक दल के नेता के नहीं बल्कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के हस्ताक्षर हैं? इससे दो बड़े सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या अभी तक उद्धव ठाकरे को सीएम बनाने को लेकर पूरी तरह से सहमति नहीं बन पाई है. दूसरा कि अभी तक कांग्रेस विधायक दल का नेता नहीं चुना गया है तो फिर क्या प्रदेश अध्यक्ष के हस्ताक्षर को राज्यपाल मानेंगे. क्योंकि अभी तक यही बताया जा रहा था कि उद्धव ठाकरे ही गठबंधन की ओर से सीएम होंगे अब भी शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे हैं. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर राजभवन में दी जाने वाली चिट्ठियां अहम हो गई हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी महाराष्ट्र राज्यपाल को सीएम देंवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार की ओर से दी गई चिट्ठियों और राज्यपाल की ओर से देवेंद्र फडणवीस को सरकार बनाने के लिए दिए गए आमंत्रण पत्र की पड़ताल की है. अब सुप्रीम कोर्ट मामले पर कल सुबह 10:30 बजे फैसला सुनाएगा.