जावेद जाफरी ने नेताओं पर कसा तंज, लिखा- अगर नेताओं को कम और टीचरों को ज्यादा पैसे दें तो...

 


जावेद जाफरी ने नेताओं पर कसा तंज, लिखा- अगर नेताओं को कम और टीचरों को ज्यादा पैसे दें तो...




खास बातें






  1. जावेद जाफरी ने किया ट्वीट

  2. नेताओं को लेकर यूं कसा तंज

  3. खूब पढ़ा जा रहा है जावेद का ट्वीट




 


नई दिल्ली: 


महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर घमासान मचा हुआ है. महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी, कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी में जबरदस्त टक्कर चल रही है. मौजूदा राजनैतिक हालात को देखते हुए सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं, और हर कोई अपने ढंग से बात को रख रहा है. बॉलीवुड के सितारे भी अपना पक्ष रखने से पीछे नहीं रह रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) अकसर राजनीति और सामाजिक मसलों पर अपनी राय रखते हैं, और अब उनका राजनीति को लेकर किया गया तंज भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है. जावेद जाफरी ने नेताओं को लेकर ट्वीट किया है. जावेद जाफरी के इस ट्वीट में सैमुअल एल. जैक्सन (Samuel L. Jackson) के कोट को राजनीति के संदर्भ में पेश किया गया है.