JNU टाइमलाइन: जेएनयू कैंपस में रविवार को क्या हुआ, जानें कैंपस में कब और कैसे सुलगी हिंसा की आग

 


JNU टाइमलाइन: जेएनयू कैंपस में रविवार को क्या हुआ, जानें कैंपस में कब और कैसे सुलगी हिंसा की आग


जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय यानी जेएनयू परिसर में रविवार की शाम उस वक्त हिंसा भड़क गयी, जब लाठियों से लैस कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला किया, परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जिसके बाद प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा। जेएनयू हिंसा को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक में जेएनयू हिंसा के खिलाफ में लोग सड़क पर उतरे। साथ ही दिल्ली पुलिस के मुख्यालय पर देर रात छात्रों ने प्रदर्शन किया।  तो चलिए जानते हैं कब और कैसे हुआ पूरा बवाल...


 


ऐसे फैली कैंपस में अराजकता
शाम 4 बजे : सभा का आयोजन
जेएनयू परिसर स्थित साबरमती टी प्वाइंट पर जेएनयू छात्रसंघ की तरफ से सभा का आयोजन किया गया। सभा में बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे और अपने विचार रख रहे थे


5 बजे :  झड़प और मारपीट
सभा के आयोजन के बीच में ही एबीवीपी और जेएनयू छात्रसंघ समर्थित छात्रों के बीच झड़प और मारपीट हुई। इससे परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया


6 बजे :  विरोध में मार्च
झड़प और मारपीट के विरोध में परिसर में छात्रसंघ की तरफ से मार्च का आयोजन किया गया। इस दौरान दोनों छात्र संगठनों के बीच पत्थरबाजी की घटना हुई


6:20 बजे : नकाबपोशों का हमला
नकाबपोश लोगों ने सभा स्थल पर तोड़-फोड की और छात्रों पर हमला बोल दिया। इसके बाद नकाबपोश लोगों की तरफ से साबरमती छात्रावास में तोड़-फोड़ की गई।


 


रात 8:10 बजे : पुलिस पहुंची  
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस परिसर में पहुंची और स्थिति पर काबू करने के प्रयास में जुट गई। पुलिस ने पूरे परिसर में घूमकर डरे हुए छात्रों   को संभाला


9:15 बजे : छात्र जुटने लगे  
पुलिस मुख्यालय के पास जामिया के छात्रों का जमावड़ा लगने लगा। छात्र नकाबपोश लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। रात 10 बजे पुलिस का कैंपस में फ्लैग मार्च।  


रात 12 बजे : समर्थक पहुंचते रहे  
दोनों छात्र गुटों के समर्थकों का जेएनयू पहुंचना जारी था। घटना को लेकर छात्रों में आक्रोश है और देर रात तक विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों का जमावड़ा लगा रहा।